MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU की परीक्षाएं अब मुख्यालय के अलावा दूसरे जिलों में भी संचालित की जाएंगी।
बता दें की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU की ओर से इसको लेकर योजना बनाई जा रही है।
एक साथ संचालित होगी ये परीक्षाएं:
बताते चलें की BRABU की ओर से एक साथ Vocational, Professional और General Course की परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।
________________________
BRABU और अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए लिंक को फॉलो करें.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
BRABU स्तर पर गठित टीम करेगी निगरानी:
आपको बता दें की BRABU स्तर पर गठित टीम इन परीक्षाओं की निगरानी करेगी।
BRABU की ओर से शैक्षणिक सत्र को नियमित करने को लेकर यह पहल की जा रही है।
DSW ने बताया:
BRABU के DSW प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे BRABU में कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है।
उन्होंने बताया की BRABU को अपनी योजना तैयार करनी होगी। अब परीक्षाएं योजनाबद्ध तरीके से होंगी।
अब इन जिलों में भी बनाए जाएंगे केंद्र:
BRABU के DSW ने बताया की वर्तमान में जब स्नातक की परीक्षा यानि Graduation Exam ली जाती है तो अत्याधिक विद्यार्थी होने के कारण अन्य परीक्षाओं को रोकना पड़ता है।
ऐसे में BRABU के क्षेत्राधिकार वाले Motihari, Sitamarhi और Hajipur में भी केंद्र बनाए जाएंगे।