BRABU Vocational Result 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
वोकेशनल कोर्स के सेमेस्टर पांच (Vocational Course Semester 5th) का रिजल्ट जारी करने के लिए बिहार
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
छात्र संघ के छात्रों ने मंगलवार को BRA Bihar University- BRABU परिसर में प्रदर्शन किया।
इसके बाद छात्र नेताओं ने BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।
बिहार छात्र संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया:
बिहार छात्र संघ के जिलाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि Vocational Course एक वर्ष से भी अधिक विलंब चल
रही है। Intership हो चुका है। समय पर परीक्षा न होने के कारण हजारों छात्र-छात्राएं Jobs से वंचित हैं।
उन्होंने बताया की Vocational Course सत्र 2019-22 के सेमेस्टर-5 (Vocational Course Semester 5th)
का परीक्षाफल जल्द जारी किया जाए एवं सेमेस्टर 6 का Exam Form भरने की तिथि घोषित की जाए अन्यथा
अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन (Demonstration) करेंगे।
सात दिन के अंदर जारी होगा रिजल्ट:
बताते चलें की छात्र नेताओं ने अपनी मांग BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक के समक्ष
रखी, जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक Dr. Sanjay Kumar ने Vocational Courses University Head से बात
कर सात दिन के अंदर रिजल्ट प्रकाशित करने व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी कर देने की बात कही।
मौके पर थे ये मौजूद:
बता दें इस मौके पर बिहार छात्र संघ के जिला उपाध्यक्ष तैयब खान, आदित्य सिंह, पवन कुमार, शिवम सिंह,
इसके अलावा सुमित कुमार, रंजन ठाकुर, मणिभूषण, रौशन कुमार, राजीव कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |