मुजफ्फरपुर: BRABU में 5 दिसंबर से शुरू होने वाली वोकेशनल कोर्स की परीक्षा तिथि बदल सकती है।
बुधवार को ABVP ने वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए “परीक्षा केंद्र” बदलने को लेकर BRABU के परीक्षा नियंत्रक व रजिस्टार को ज्ञापन सौंपा।
ABVP के छात्रों का कहना था कि दूरदराज के छात्र को COVID-19 जैसी वैश्विक महामारी में सिर्फ मुजफ्फरपुर शहर में केन्द्र बनाए जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
छात्रों की मांग के बाद BRABU के रजिस्ट्रार डॉ. रामकृष्ण ठाकुर ने इसकी फाइल परीक्षा नियंत्रक के पास भेज दी।
रजिस्ट्रार ने बताया की परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकती है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा चल रही है। गुरुवार को इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।