मुजफ्फरपुर: BRABU में शनिवार को “Senate” की बैठक को लेकर हुई घटना व इसके स्थगित होने की सूचना राज्यपाल को दे दी गई है।
इस बात की जानकारी BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया साथ ही यह भी पूछा गया है कि क्या दोबारा “Senate” की बैठक कराने के लिए फिर से अनुमति लेनी होगी।
आदेश आने पर भेजा जाएगा प्रस्ताव
अगर आदेश आता है तो रविवार को अगली “Senate” की बैठक की तिथि का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति या कुलपति करते:
BRABU के कुलपति ने बताया कि “Senate” की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति करते हैं या इसके लिए कुलपति को अधिकृत करते हैं।
उन्होंने बताया कि छात्र संगठन के कार्यकर्ता के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ वह ठीक नहीं था।
जिन लोगों ने भी यह किया है वे उनके साथ नहीं आए थे।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें