BRABU TDC Part 3 Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की परीक्षा के Physics के 7वें पेपर में गलत सवाल पर बुधवार को हंगामा हुआ।
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
परीक्षा नियंत्रक के कमरे में पहुंचकर विरोध:
आपको बता दें छात्रों ने BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार के कमरे में
पहुंचकर विरोध जताया। इनका नेतृत्व छात्र LJP (Ramvilas) के नेता गोल्डेन सिंह कर रहे थे।
छात्रों ने बताया:
छात्रों ने बताया कि Paper- 7 में 15 नंबर एक सवाल यानि Question आया है वह सही नहीं है।
इसके बाद छात्रों ने BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार को आवेदन दिया।
इसमें उन्होंने परीक्षा (BRABU TDC Part 3 Exam 2022) में समय बढ़ाने की भी मांग की।
छात्रों ने बताया कि 11 व 12 January, 2023 को Physics ऑनर्स की परीक्षा लगातार है। परीक्षा में कोई
गैप नहीं है। गैप नहीं होने से जो छात्र Motihari या Bettiah से आते हैं उन्हें काफी परेशानी होगी।
DSW ने दिया भरोसा:
बताते चलें परीक्षा नियंत्रक के बाद छात्र BRA Bihar University- BRABU के DSW प्रो. अभय कुमार सिंह
के पास पहुंचे। छात्रों ने बताया कि एक से दूसरे पेपर की परीक्षा के बीच का अंतर बढ़ाया जाए।
BRA Bihar University- BRABU के DSW ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया। इसके बाद छात्र
Physics के विभागाध्यक्ष प्रो. ललन कुमार झा के पास पहुंचे। छात्रों ने वहां भी गलत सवाल आने की बात कही।
विभागाध्यक्ष ने बताया कि सवाल गलत नहीं है। काफी समझाने के बाद छात्र शांत हुए।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |