मुजफ्फरपुर: BRABU से स्नातक उत्तीर्ण 35 हजार छात्राओं को “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन की राशि का रास्ता साफ हो गया है।
लेकिन, शिक्षा विभाग(Education Department) ने शर्त भी लगा दी है।
शिक्षा विभाग ने संबद्धता पत्र देने को कहा:
शिक्षा विभाग ने BRABU को कॉलेजवार छात्राओं के नाम के साथ संबद्धता का पत्र भी देने को कहा है।
अलग-अलग लिस्ट भेजने का निर्देश:
शिक्षा विभाग ने BRABU को अंगीभूत, संबद्ध महाविद्यालय एवं वोकेशनल कोर्स की छात्राओं की लिस्ट अलग-अलग भेजने का निर्देश दिया है।
भेजी जा रही प्रोत्साहन की राशि:
इंस्पेक्टर ऑफ आर्ट्स डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के बाद सरकार “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन की राशि भेज भी रही है। आगे भी राशि दी जाएगी।
इस कारण से रुकी हुई थी प्रोत्साहन की राशि:
“Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के लिए काफी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आने पर यह कई कॉलेजों में सीट से अधिक एडमिशन एवं संबद्धता नहीं होने की आशंका पर प्रोत्साहन की राशि रूकी हुई थी।