मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 में “Merit List” के आधार पर एडमिशन हो जाने के बाद अब खाली सीटों पर “Spot Admission” होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक में खाली सीटों पर “Spot Admission” के लिए BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय से अनुमति लेकर 14 जनवरी के बाद “Spot Admission” की तिथि जारी की जायेगी।
28 हजार सीटें है खाली:
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए चार बार “Merit List” जारी करने के बाद भी 28 हजार सीटें खाली हैं।
इन खाली सीटों को भरने के लिए “Spot Admission” कराने का निर्णय लिया गया है।
छात्रों को मिलेगी सहुलियत:
BRABU के DSW ने बताया कि जिन छात्रों का नाम अभी तक किसी भी “Merit List” में नहीं आया है।
वैसे छात्रों को अब एडमिशन लेने में काफी सहुलियत होगी।
वे अपने नजदीकी कॉलेजों में सीट खाली रहने पर “Spot Admission” करा सकेंगे।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें