Friday, March 29, 2024
HomeBiharस्नातक में "Second Merit List" के तहत नामांकन लेने वाले छात्रों के...

स्नातक में “Second Merit List” के तहत नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, इस डेट तक ले एडमिशन

Muzaffarpur: BRABU ने स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए “UG Second Merit List” शुक्रवार को जारी कर दिया.

वहीं एडमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू हो गयी है. बता दें की स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए “UG Second Merit List” में 22 हजार छात्रों का चयन हुआ है.

इन छात्रों को स्नातक पार्ट वन में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर हैं।

वहीं इन छात्रों ने एडमिशन से पहले कॉलेज बदलने के लिए BRABU के वेबसाइट पर “Edit Application” का प्रयोग किया था।

56 हजार छात्रों का हुआ था एडमिशन:

BRABU की ओर से स्नातक में एडमिशन के लिए “UG First Merit List” 89 सीटों पर जारी किया गया था.

जिसमें सिर्फ 56 हजारों सीटों पर एडमिशन हुआ. बाकी सीटें खाली रह गयी थीं.

UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि “UG First Merit List” में कुछ छात्रों ने बीमारी के कारण एडमिशन नहीं लिया था, उन्होंने भी “Application Form” में एडिट किया है,

23 हजार सीटों पर नहीं हो सका एडमिशन:

BRABU के कई नये कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में एडमिशन 23 हजार सीटों पर होना था. लेकिन सरकार की ओर से पत्र न मिलने के कारण इस बार एडमिशन शुरू नहीं हो सका है।

UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की जब तक की इन कॉलेजों को सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं मिल जाती है तब तक इन कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में एडमिशन शुरू नहीं हो सकता है।

Bihar University Muzaffarpur UG Merit List Download Link

BRABU UG Merit List 2020DateLink
BRABU UG First Merit List30 Oct 2020Click Here
BRABU UG Second Merit ListNov 2020Click Here

Download All College Cut Off List:- Click Here

BRABU UG Online Admission लेने के बाद क्या करें?

आपको बता दे की BRA Bihar University के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन नहीं होगा. कॉलेज अपने आधारभूत संरचनाओं के हिसाब से ऑनलाइन/ऑफलाइन एडमिशन लेने का प्रावधान करेंगे.

जिस कॉलेज में भी ऑनलाइन नामांकन होगा वहां विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरते समय मांगे जा रहें अपने सभी प्रमाण पत्रों को अपलोड करेंगे. जिसके बाद कॉलेज आपके प्रमाण पत्रों की जांच करेगा.

उसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करने के उपरांत उस फीस की प्राप्ति रसीद के छायाप्रति और सभी कागजात की छायाप्रति को जिस कॉलेज में नामांकन लिए है उस कॉलेज में 48 घंटे के भीतर जमा करना होगा.

BRABU UG Offline Admission लेने के बाद क्या करें?

बता दें कि Bihar University के सभी कॉलेजों में Online Admission नहीं होगा.

चयनित कॉलेज में ऑफलाइन नामांकन के लिए छात्र और छात्राओं को अपने अपने प्रमाण पत्र की सत्यापन करवाना होगा, प्रमाणपत्रों की सत्यापन के बाद कॉलेज काउंटर से नामांकन फीस का चालान Bank में जमा करना होगा.

फिर Bank में चालान जमा करने के बाद Bank से मिलें चलान को कॉलेज में उपलब्ध चलान काउंटर पर जमा कर देना होगा.

नामांकन में लगने वाले Document

BRA Bihar University के कॉलेजों में UG Second Merit List के आधार पर चयनित छात्रों को UG Admission के दौरान निम्नलिखित कागजातों की आवश्यकता पड़ सकती है.

1. Intermediate Admit Card

2. Intermediate Marksheet

3. Registration

4. Caste Certificate ( अगर आरक्षण कैटेगरी से हैं )

5. CLC

6. Two Passport Size Photo

7. Online Application Printout

8. Admission Fee (According to College)

9. Aadhar Card

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.