मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन में एडमिशन की गति इस बार बहुत धीमी चल रही है।
बता दें की स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए “UG Second Merit List” BRABU की ओर से चार दिन पहले जारी की गई थी.
लेकिन अब तक 20% छात्रों ने भी एडमिशन नहीं कराया है।
BRABU अधिकारियों को अब चिंता सत्ता रहा है कि “UG Second Merit List” के आधार पर 11 दिसंबर तक एडमिशन होना है, इस तिथि के अंदर कितने छात्र एडमिशन लेता है।
इसके बाद सीटें खाली रहने पर BRABU की ओर से स्नातक में एडमिशन के लिए “UG Third Merit List” जारी की जाएगी।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की स्नातक पार्ट वन में एडमिशन की गति बहुत धीमी चल रहीहै।
“UG Second Merit List” के आधार पर 11 दिसंबर तक एडमिशन होना है।
उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए “UG First Merit List” में भी लगभग आधे सीटें खाली रह गई थी.
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें