मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट-थ्री परीक्षा के कॉपियों की जांच BRABU के मुख्यालय में ही होगी।
आपको बता दें की राजभवन ने वर्ष 2020 की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को भी “दीक्षांत समारोह” में शामिल कराने का निर्देश दिया है।
वहीं राजभवन ने 5 जनवरी तक इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को कहा है।
BRABU के लिए बड़ी चुनौती:
BRABU को महज 13 दिनों में स्नातक पार्ट- थ्री के ढाई लाख कॉपियों की जांच कर रिजल्ट देना बड़ी चुनौती है।
ऐसे में BRABU की ओर से स्नातक पार्ट- थ्री के कॉपियों की जांच BRABU के P.G. Department में कराई जा सकती है।
वहीं स्नातक पार्ट-थ्री परीक्षा के कॉपियों की जांच की जिम्मेदारी P.G. Department के विभागाध्यक्षों को सौंपी जा सकती है।
सेंट्रलाइज कॉपियों की जांच कराने पर चल रहा विचार:
BRABU में फिलहाल स्नातक पार्ट-थ्री परीक्षा के कॉपियों की जांच सेंट्रलाइज कराने पर विचार कर रहा है।
बता दें की BRABU में दीक्षांत समारोह 15 से 20 जनवरी के बीच होना है।
स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा होने के बाद अब तक दो जिलों की ऑनर्स की कॉपियां BRABU में नहीं आ सकी है।
बता दें की ऑनर्स कॉपियां की संख्या 80 हजार से अधिक बताई जा रही हैं।
ऐसे में इन कॉपियों की “Digital Codeing” भी होनी है।
कॉपी नहीं पहुंचने पर BRABU ने की सख्ती:
ऑनर्स की कॉपियां BRABU में नहीं पहुंचाने पर दोनों जिलों पर BRABU ने सख्ती की है।
आपको बता दें की स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा 14 दिसंबर को खत्म हुई थी।
इस बार BRABU तमाम कॉपियों की “Digital Codeing’ करा रहा है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के कॉपियों की जांच को लेकर काम चल रहा है।
उन्होंने बताया की जिन दो जिलों की ऑनर्स की कॉपियां नहीं आयी, वहां से मंगाई जा रही है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की 48 घंटे में कॉपियों का “Digital Codeing” करा लिया जाएगा