मुजफ्फरपुर: BRABU के स्नातक पार्ट- थ्री के 90 हजार छात्र 28 सितंबर से “Online Examination Form” भरेंगे।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है। “Online Examination Form” में सारी जानकारी न्यूमेरिक (Numeric) में भरनी होगी।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षाएं अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जायेंगी।
उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा शुरू होने के साथ पार्ट- वन व पार्ट- टू का भी फॉर्म भराया जायेगा।
जिस कॉलेज से आएंगे “Internal” के नंबर, वहीं का जारी होगा एडमिट कार्ड
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “Examination Form” के साथ जिन कॉलेजों से छात्रों के ‘Pratical” के “Admit Card’ आयेंगे, वहीं के छात्रों को “Admit Card” जारी किया जायेगा।
जो कॉलेज से “Internal” के नंबर नहीं आयेंगे, वहां का “Admit Card” नहीं जारी किया जायेगा।
BRABU ने तय किया है कि पार्ट में जो छात्र “Theory” में उपस्थित थे, लेकिन “Pratical” में अनुपस्थित रहे, उन्हें “Average Mark’s” देकर पास किया जायेगा।
Lockdown में फंस गई थी सारी परीक्षाएं
BRABU की सारी परीक्षाएं ‘Lockdown’ में फंस गयी थी। डेढ़ लाख छात्र 1 वर्ष से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
“Social Media” पर छात्र परीक्षा के बारे में लिख कर BRABU से जानकारी मांग रहे हैं।
वहीं, परीक्षा विभाग (Examination Department) का कहना है कि परीक्षा के साथ रिजल्ट भी जल्दी निकालने पर काम किया जा रहा है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 40 दिनों के अंदर “Result” जारी कर दिया जायेगा। पहले 60 दिनों के अंदर “Result” जारी किया जाता था।