मुजफ्फरपुर: BRABU में चल रही स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा में छात्र “Examination Center” पर मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं।
प्रश्नपत्र व OMR Sheet का फोटो खींचकर “Social Media” पर वायरल कर रहे है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का OMR Sheet जो “Social Media” पर वायरल हुआ है वह इतिहास ऑनर्स विषय के छात्र की हैं।
इस मामले के लिए वहां परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक से जवाब तलब किया जायेगा.