Muzaffarpur: BRABU में स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा में G.S. पेपर की परीक्षा नहीं होगी।
G.S. पेपर में अंक छात्रों को Honours पेपर में प्राप्त अंकों के आधार पर औसत अंक मिलेंगे।
वहीं, स्नातक पार्ट- थ्री का प्रैक्टिकल अंक भी पार्ट- वन व- टू में प्राप्त अंकों के आधार पर औसत अंक मिलेंगे।
यानि इस बार स्नातक पार्ट-थ्री का प्रैक्टिकल परीक्षा भी नहीं होगी।
विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक पार्ट- थ्री का प्रैक्टिकल अंक कॉलेज से मंगाने का काम शुरू हो गया है।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की COVID-19 के कारण सभी विश्वविद्यालयों को अपने अपने परीक्षा पैटर्न के आधार पर परीक्षा लेने की छूट मिली है।
उन्होंने बताया की परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट जारी करना BRABU की प्राथमिकता है।
आपको बता दें की स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू हो रही हैं।