मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से 2 दिसंबर से पांच जिलों के 27 केंद्रों पर संचालित हो रही स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी हैं।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस परीक्षा का रिजल्ट भी दिसंबर के अंत तक जारी किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की राजभवन ने स्नातक तृतीय खंड परीक्षा का रिजल्ट हर हाल में दिसंबर के अंत तक जारी करने का निर्देश दिया है।
ऐसे में समय पर त्रुटिरहित रिजल्ट देने को लेकर पूरी तैयारी है।
स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा में OMR Sheet का किया गया था उपयोग:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की इसबार स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा में पहले पेज पर “OMR Sheet” का उपयोग किया गया था।
उन्होंने बताया की परीक्षक “Marks File” पर नंबर भी दर्ज नहीं करेंगे. इससे समय भी बचेगा और पेंडिंग की समस्या भी कम होगी।
कॉपियों के पहले पेज पर वीक्षक अंक को “OMR Sheet” में ही दर्ज करेंगे।
उसे Computer की मदद से Scan कर लिया जाएगा। साथ ही Roll No. और Roll Code दर्ज करते ही उसपर छात्र का पूरा विवरण दर्ज हो जाएगा।
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here