मुजफ्फरपुर: Bihar University में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट टू के वोकेशनल की परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू होगी।
ऑनर्स पेपर की परीक्षा 8 दिसंबर से:
ऑनर्स पेपर की परीक्षा 8, 9, 12 और 14 दिसंबर को होगी।
Group-A की परीक्षा 8 और 12 दिसंबर को होगी। वहीं Group-B की परीक्षा 9 और 14 दिसंबर को होगी।
ऑनर्स पेपर की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।
सब्सिडियरी की परीक्षा 15 दिसंबर से:
सब्सिडियरी की परीक्षा 15, 17, 18, 19, 21 और 22 दिसंबर को अलग-अलग विषय की परीक्षाएं होंगी।
सब्सिडियरी की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक होगी।
यहां देखें परीक्षा केंद्र:
क्रम संख्या. | जिला का नाम | परीक्षा केंद्र का नाम |
1. | मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी | रामेश्वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर |
2. | वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण | महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर |
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here