BRABU: स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट-टू की परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने अब तक तकनीकी कारणों से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे अपने संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के पास आवेदन जमा करे।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया की कॉलेज के प्राचार्य छात्रों के अनुरोध पर अगर BRABU को लिख कर देंगे,
तो कॉलेज में ही ऐसे छात्रों के स्नातक पार्ट- टू के परीक्षा फॉर्म भरवा लिये जायेंगे।
तिथि नहीं होगी विस्तारित:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी।
जो छात्र अपना आवेदन कॉलेज के प्राचार्य के पास जमा करेंगे, उन्हीं के आवेदन पर विचार किया जायेगा।
छात्र नेता ने परीक्षा नियंत्रक से की मुलाकात:
छात्र नेता संकेत मिश्रा ने स्नातक पार्ट- टू का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित करने को लेकर BRABU के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने संकेत मिश्रा से कहा कि स्नातक पार्ट- टू का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब विस्तारित नहीं की जायेगी।
छात्रों को अपनी समस्या लेकर कॉलेज में जाना होगा. उसके बाद छात्रों के Mobile और Email पर मैसेज जायेगा।
इसके बाद छात्र स्नातक पार्ट- टू का परीक्षा फॉर्म भर कर अपने कॉलेज में जमा करेंगे।