Muzaffarpur: BRABU ने स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू परीक्षा 2020 के लिए ₹200/- विलंब शुल्क के साथ “Online Examination Form” भरने की तिथि बढ़ा दी हैं।
इसके संबंध में BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” BRABU की वेबसाइट पर 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक भर सकते है।
आपको बता दें की पूर्व में स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तक निर्धारित थी।
वहीं, छात्र-छात्राएं अब “Online Examination Form” एवं “Hard Copy” कॉलेज में 3 जनवरी तक जमा कर कर सकते हैं।।
BRABU की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को कहा गया हैं कि पूर्व के निर्गत पत्र पत्रांक C/2290 दिनांक 01.12.2020 के द्वारा अपने कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म जांच कर 4 जनवरी तक BRABU के “Admit Card” शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करा दें।
स्नातक पार्ट- टू का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें। Click Here
- Student Menu में “T.D.C. Part- 2 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।
- उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।
- उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।
- उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
- उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।
- उसके बाद “Final Submit” कर दे।
- उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।