Muzaffarpur: BRABU ने स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की तिथि बढ़ा दी हैं।
इसके संबंध में BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दिया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र-छात्राएं स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” BRABU की वेबसाइट पर अब 21 दिसंबर तक भर सकते है।
आपको बता दें की पूर्व में स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक निर्धारित थी।
वहीं, छात्र-छात्राएं अब Online Examination Form की हार्ड कॉपी सहित अन्य आवश्यक कागजात कॉलेज में 21 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।
BRABU की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को कहा गया हैं कि पूर्व के निर्गत पत्र पत्रांक C/2290 दिनांक 01.12.2020 के द्वारा अपने कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म जांच कर 23 दिसंबर तक BRABU के “Admit Card” शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करा दे।
प्राचार्यों को दिया गया यह आदेश:
प्राचार्य छात्रों के “Examination Form” भरने से सम्बन्धित समस्याओं को अपने कॉलेज में एकत्र कर विवरण और अभियुक्ति के साथ [email protected] पर भेजें और उसकी C.C. अधोहस्ताक्षरी के Email पर भी भेजें।
साथ यह भी कहा गया है कि Online Examination Form Verification के लिए पूर्व में दिया गया Login Id और Password इस परीक्षा में भी मान्य हैं और आपको Online Examination Form को Edit करने का पूर्ण अधिकार प्राप्त है।
TDC Part-2 Examination Form Apply:- Click Here