MUZAFFARPUR: Bihar University में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरवाने की प्रक्रिया में देरी हो सकती हैं।
विश्वविद्यालय के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की अब तक 22 कॉलेजों ने ही पिछले साल एडमिशन लेने वाले छात्रों की सूची तथा “Registration Form” जमा किया है।
उन्होंने बताया की अभी 26 कॉलेजों ने पिछले वर्ष एडमिशन लेने वाले छात्रों की सूची तथा “Registration Form” जमा नहीं किया है।
इनमें कई बड़े-बड़े कॉलेज भी शामिल हैं।
22 कॉलेजों के छात्रों का हुआ रजिस्ट्रेशन:
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की 22 कॉलेजों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है,
अभी 26 कॉलेजों से पिछले वर्ष एडमिशन लेने वाले छात्रों की सूची तथा “Registration Form” आना बाकी है।
आते ही रजिस्ट्रेशन का काम पुरा करा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया की अभी 40 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन होना बाकी है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here