BRABU: स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन में एडमिशन के लिए “UG 4th Merit List” अब 2 जनवरी को जारी की जाएगी।
इस बात की जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने दी।
35 हजार सीटों पर जारी होगी मेरिट लिस्ट:
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की स्नातक पार्ट- वन में एडमिशन के लिए “UG 4th Merit List” 35 हजार सीटों पर जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया की स्नातक में “UG 3rd Merit List” के आधार पर एडमिशन हो जाने के बाद इतनी ही सीटें खाली रह गयी हैं।
28 दिसंबर तक करें एडमिशन फॉर्म में सुधार:
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की जिन छात्रों का नाम अब तक किसी भी “Merit List” में नहीं आया है या “Merit List” में नाम आने के बाद भी एडमिशन नहीं कराया है।
साथ ही जिनका “Online Application Form” रिजेक्ट हो गया था।
वे सभी छात्र चाहे तो 28 दिसंबर तक BRABU की वेबसाइट पर जाकर “Online Application Form” को “Edit” कर विषय और कॉलेज बदल सकते हैं।
खाली सीटों की सूची वेबसाइट पर:
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की 71 कॉलेजों में विषयवार खाली सीटों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।
छात्र “Online Application Form” को “Edit” करते समय अपने नंबर के हिसाब से ही कॉलेज देख लें और उसके बाद ही आवेदन करें।
72 हजार छात्रों ने कराया एडमिशन:
आपको बता दें की स्नातक पार्ट- वन में “UG 1st Merit List”, “UG 2nd Merit List”, “UG 3rd Merit List” के आधार पर 72 हजार छात्रों ने एडमिशन कराया है।
Edit UG Application Form:- Click Here