मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन में एडमिशन के लिए “UG 4th Merit List” और आखिरी मेरिट लिस्ट कल जारी होगी।
पिछले 6 माह से चल रही हैं एडमिशन की प्रक्रिया:
BRABU में स्नातक पार्ट- वन में एडमिशन की प्रक्रिया पिछले 6 माह से चल रही है, लेकिन अब भी 27 हजार सीटें खाली रह गई हैं।
खाली सीटों की सूची वेबसाइट पर:
BRABU की ओर से 71 कॉलेजों में विषयवार खाली सीटों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
इसी आधार पर स्नातक पार्ट- वन में एडमिशन से वंचित छात्र-छात्राएं कॉलेज व विषय का विकल्प चयन करेंगे।
UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की “UG 3rd Merit List” के आधार पर एडमिशन समाप्त हो जाने के बाद छात्रों को “Edit Application Form” करने के लिए 26 दिसंबर तक का मौका दिया गया है।
उन्होंने बताया की अब तक स्नातक पार्ट- वन में 80 हजार छात्र-छात्राओं ने एडमिशन ले लिया है।
All Colleges Remaining Seats:- Click Here