BRABU TDC Part 1 Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
Physics ऑनर्स वाले छात्रों के Exam Form में सब्सिडियरी का विषय Botony-Zoology दर्ज है।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
BRABU के अधिकारी हैरान:
BRA Bihar University- BRABU में स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन के परीक्षा फॉर्म में इस तरह की
गड़बड़ी सामने आने से जांच अधिकारी भी हैरान हैं। जो छात्र Physics से ऑनर्स कर रहे हैं, वे सब्सिडियरी में
Maths, Chemistry की बजाय बॉटनी- जूलॉजी (Botony-Zoology) भर रहे हैं।
चार दिन बाद शुरू होगी पार्ट- वन की परीक्षा:
आपको बता दें की स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन की परीक्षा चार दिन बाद है मगर अब भी पार्ट- वन के
फॉर्म में विषय चयन (Subject Selection) में कई गड़बड़ी सामने आ रही है। इन गड़बड़ियों में सुधार लेकर
गुरुवार को BRA Bihar University- BRABU में स्पॉट वेरिफिकेशन की शुरूआत हुई। 1.12 लाख परीक्षार्थियों के
फॉर्म के Sport Verification की शुरूआत करते हुए सभी Documents से फॉर्म की जांच की गई।
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के UMIS कॉर्डिनेटर डॉ. टीके डे ने बताया कि स्नातक पार्ट- वन
परीक्षा के Admit Card में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसे लेकर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया की इसे लेकर तीन अलग-अलग टीम बनाई गई है। वहीं 18 अक्टूबर से स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा है।
वहीं इन छात्रों का 15 October, 2022 से Admit Card जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
2017 से पहले के फेल छात्रों ने भरा फॉर्म, किया गया रद्द
BRA Bihar University- BRABU के UMIS कॉर्डिनेटर ने बताया कि पांच साल तक के ही Fail छात्र
पूर्ववर्ती छात्र के रूप में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं मगर स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन के फॉर्म भरने में कई
ऐसे फॉर्म भी धरे गए हैं जो 2017 से पहले के Fail छात्र हैं। इन छात्रों का फॉर्म पहले स्तर पर ही पकड़ में आने पर
रद्द किया जा चुका है। Technical Expert जांच कर रहे हैं जो कॉलेज के कागजात (Document) के आधार पर इन Exam Form की जांच कर रहे हैं।
कल जारी होगा एडमिट कार्ड:
BRABU के UMIS कॉर्डिनेटर ने बताया कि स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए 15-16
October, 2022 से Admit Card जारी कर दिया जाएगा। छात्र इसे Bihar University की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लेंगे