मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू में MIL पेपर की परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि MIL पेपर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होते हैं।
ऐसे में COVID-19 को देखते हुए “Objective Question” पूछें जाएंगे।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
पहली बार लागू की गई यह व्यवस्था:
आपको बता दें कि BRABU की ओर से पहली बार यह व्यवस्था लागू की गई हैं।
Hindi और NON- Hindi दोनों पेपर में प्रश्नों के लिए BRABU ने “Model Set” ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया था।
ताकि छात्र उसी आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
परीक्षा पैर्टन:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया को “OMR Sheet” पर जो परीक्षा ली जायेगी, इसमें Hindi 100 अंकों के लिए होगी।
जिसमें कुल 50 “Objective Question” पूछें जायेंगे। प्रत्येक “Objective Question” 2-2 अंकों में होगा।
इसके अलावा Hindi के NIH में 25 “Objective Question” पूछें जायेंगे।
वहीं उर्दू, इंग्लिश, भोजपुरी तथा बांग्ला के 25 “Objective Question” पूछें जायेंगे।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुल 100 अंकों के लिए यह परीक्षा होगी।
Download MIL Model Set 2020
1. | TDC Part-II 2020 NH(English) | Click Here |
2. | TDC Part-II 2020 MIL(Hindi) | Click Here |
3 | TDC Part-II 2020 NH(Hindi) | Click Here |
4. | TDC Part-II 2020 NH(Urdu) | Click Here |