मुजफ्फरपुर: BRABU में यदि आपने “Provisional Certificate” के लिए “Online Apply” किया है,
तो 6 महीने से पहले ही BRABU के काउंटर से इसकी पावती (Receiving) देकर “Provisional Certificate” प्राप्त कर लें।
अधिक समय बीतने पर अमान्य होगा पावती:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने से अधिक समय बीतने पर पावती (Receiving) अमान्य हो जाएगी।
वहीं ऐसे में छात्र-छात्राओं को दोबारा रसीद(Challan) कटवाना होगा।
6 महीने तक रसीद रहता है वैध:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं “Provisional Certificate” के लिए BRABU में आते हैं और 6 महीने से अधिक समय होने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार रसीद 6 महीने तक ही वैध(Valid) रहता है।
3 दिन में प्राप्त कर सकते प्रोविजनल सर्टिफिकेट:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि “Provisional Certificate” के लिए आवेदन करने के तीन कार्यदिवस के बाद इसे BRABU के काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि “Provisional Certificate” के लिए आवेदन के समय छात्र छात्राओं से “Mobile No.” लिया जाता है।
ताकि “Provisional Certificate” तैयार होते ही उस पर SMS के माध्यम से सूचना दी जा सके।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 3 कार्य दिवस में “Provisional Certificate” बनकर तैयार हो जाता है।
इसके बाद “Mobile No.” मैसेज मिलते हैं छात्र-छात्राएं इसे BRABU के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं।
डिग्री के लिए 45 दिनों का समय निर्धारित:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डिग्री(Degree) के लिए आवेदन करने के 45 दिनों के बाद इसे आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के संबंधित कॉलेजों में भेज दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर छात्र-छात्राएं डिग्री(Degree) BRABU से भी प्राप्त कर सकते हैं।
- एमएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 9 मार्च से, यहां पढ़ें काउंसलिंग इस विभाग में
- इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू होते ही ठगों ने शुरू कर दी धांधली, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
- इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू, यहां पढ़ें बहुत जल्द रिजल्ट जारी होने की उम्मीद
प्रोविजनल सर्टिफिकेट और डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की करने सुविधा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट (Provisional Certificate) और डिग्री(Degree) दोनों के लिए “Online Apply” करने की सुविधा दी गई है।
वहीं साथ ही आवेदन संख्या(Application No.) से ऑनलाइन इसका स्टेटस (Status) भी जाना जा सकता है।
उन्होंने बताया कि स्टेटस(Status) में कम्प्लीट दिखने के बाद यह बनकर तैयार हो जाता है।
आपको बता दें कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट(Provisional Certificate) और डिग्री (Degree) के लिए “Online Apply” करते समय अंकपत्र की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here