मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक के 1 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य खुली बोरियों में धूल फांक रहा है,
लेकिन इसकी चिंता न तो BRABU कर्मचारियों को है और न ही पदाधिकारियों को ही।
स्नातक 2019-22 सत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए भरा गया फॉर्म:
BRABU की ओर से स्नातक 2019-22 सत्र के छात्र-छात्राओं का एडमिशन के बाद “Registration” के लिए फॉर्म भरवाया गया।
बता दें कि छात्रों को भरे गए “Registration Form” की रसीद तो दे दी गई,
लेकिन उनके दस्तावेज BRABU में सुरक्षित रखने के बजाए उसे बोरियों में ठूंस यूं ही कार्यालय के बरामदे पर रख दिए गए।
बोरियां कबाड़ की तरह पड़ी:
BRABU में पिछले कई दिनों से ये बोरियां कबाड़ की तरह पड़ी हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इसमें स्नातक के छात्र-छात्राओं का इंटर(12वीं) का “Migration” भी है।
वहीं खुले में होने के कारण कई छात्र इसे निकाल भी ले जा रहे हैं। शनिवार को भी एक छात्र इन बोरियों में अपना “Migration” ढूंढ रहे थे।
कई छात्र का अबतक नहीं हुआ निबंधन:
BRABU में फिलहाल ऐसे कई छात्र हैं, जिनका “Registration Form” जमा होने के बाद भी निबंधन नहीं हुआ है।
ऐसे छात्रों के जमा ये दस्तावेज खो जाएं तो आगे उनका “Registration” मुश्किल हो जाएगा।
बावजूद इसके BRABU इससे बेपरवाह है। बताया जा रहा है, “Store Room” में जगह के अभाव में इसे बाहर ही छाेड़ दिया गया है।
माइग्रेशन निकाल लेने पर एक सत्र में दो विश्वविद्यालयों में लिया जा सकता है एडमिशन:
BRABU में जिस तरह से बोरियों में इंटर(12वीं) का “Migration” फेंका है।
उन्हें निकाल लेने पर कोई छात्र एक साथ एक समय में दो-दो विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकता है।
छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़:
BRABU के सीनेटर डॉ. ममता कुमारी ने बताया कि नियमानुसार, यह गलत है। जिस तरह से यह रखा हुआ है यह छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
रजिस्ट्रेशन बाद कम से कम 3 साल स्टोर रूम में रखना है सुरक्षित:
BRABU में “Registration Form” के आधार पर छात्रों का डाटा “Registration” रजिस्टर में चढ़ाना होता है।
इसके बाद भी कम से कम 3 साल तक इसे सुरक्षित “Store Room” में रखना है,
ताकि किसी छात्र के “Registration” में समस्या आए तो उसके भरे हुए “Registration Form” के आधार पर समाधान हो सके।
हालांकि, BRABU की ओर से “Registration” के दौरान ही इसे बाहर फेंक दिया गया।
2019 में एडमिशन कराए स्नातक छात्रों के हैं इसमें रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इन बाेरों में 2019-22 सत्र के लिए स्नातक में एडमिशन कराए छात्र-छात्राओं के भी रिकाॅर्ड हैं।
इन छात्रों का कुछ दिन पहले तक “Registration” हो रहा था। बता दें कि अभी एक भी पार्ट की परीक्षा नहीं हुई है।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |