मुजफ्फरपुर: BRABU मेें स्नातक में एडमिशन के लिए “UG Third Merit List” मंगलवार को जारी नहीं हो सका.
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए “UG First Merit List” और “UG Second Merit List” जारी करने के बाद जो फॉर्म अपलोड हुए हैं।
उनमें कई तरह की गलतियों का खुलासा हुआ है। इस कारण से मंगलवार को “UG Third Merit List” जारी नहीं किया गया।
उन्होंने बताया की कई छात्रों ने “Subsidiary” विषय का गलत चयन कर दिया है।
इसके अलावा कई छात्रों Email Id और Mobile No. गलत भर दिया है।
इन सभी गलतियों को ठीक करने के बाद “UG Third Merit List” जारी किया जाएगा।
आपको बता दें की स्नातक में अभी 45 हजार सीटों पर एडमिशन होना है।