Thursday, March 28, 2024
HomeBRABUस्नातक एवं पीजी सहित इन कोर्स की परीक्षा पर अभी भी संशय,...

स्नातक एवं पीजी सहित इन कोर्स की परीक्षा पर अभी भी संशय, परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को दी ये जानकारी

BRA Bihar University Muzaffarpur : COVID-19 की दूसरी लहर थमने के बाद अब बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी(BRABU) की परीक्षाएं भी Unlock हो गई हैं।

26 अगस्त से शुरू होगीं आधा दर्जन कोर्स की परीक्षाएं:

आपको बता दें की 26 August, 2021 से एक साथ आधा दर्जन कोर्स की परीक्षाएं शुरू होंगी। इससे छात्र- छात्राओं में खुशी है।

हालांकि स्नातक, P.G., LLB व Vocational Course की परीक्षाओं पर अब भी संशय है।

वहीं दो वर्षों से परीक्षाओं पर COVID-19 का Break लग जाने से अधिकतर कोर्स के सेशन काफी पीछे चले गए हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Whatsapp GroupJoin Now
TelegramJoin करें
Google NewsClick Now

M.Ed. के छात्रों ने यह बताया:

M.Ed. के छात्रों ने बताया कि यदि अब Exam नहीं होती तो उनका Registration कैंसल हो जाता।

उन्होंने बताया की NCTE के रेगुलेशन के अनुसार M.Ed. के 2 वर्ष का कोर्स अधिकतम 3 साल में होना है।

वहीं फाइनल ईयर का Exam पिछले साल ही हो जाना था, लेकिन परीक्षा अब होगी Exam का शिड्यूल बनने से सर्वाधिक BA-BSC-B.Ed. के स्टूडेंट्स खुश हैं।

बताते चलें की यह कोर्स 2019 में शुरू हुआ। 4 साल के कोर्स में 8 सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं।

छात्र ने बताया कि 2 साल बाद फर्स्ट सेमेस्टर(First Semester) की परीक्षा देंगे।

अगले माह तक तय होगा स्नातक-पीजी का प्रोग्राम:

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी(BRABU) की परीक्षाएं लंबित हैं, लेकिन BRABU प्रशासन खुद असमंजस में है।

यूजीसी बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी(BRABU) को September, 2021 के अंत तक सभी लंबित परीक्षाएं

लेकर October, 2021 से क्लास शुरू कराने का निर्देश दे चुका है। लेकिन सरकार की अनुमति नहीं मिलने से प्रोग्राम तय नहीं हो पा रहा है।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सरकार को पत्र लिखा गया है।

उन्होंने बताया की अगले माह यानि September, 2021 में स्नातक पार्ट- वन, LLB, व्यावसायिक व P.G. फर्स्ट सेमेस्टर का प्रोग्राम तय किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.