मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2019-22 के बिना संबद्धता वाले कॉलेजों के करीब 20 हजार छात्रों की पार्ट- वन की परीक्षा को लेकर BRABU की ओर से बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी 1 महीने बाद भी निर्णय नहीं ले सकी है।
वर्ष 2019 में हुआ था स्नातक पार्ट- वन में एडमिशन:
इन छात्रों ने वर्ष 2019 में स्नातक पार्ट-वन में एडमिशन कराया था। वर्ष 2020 में परीक्षा होनी थी। COVID-19 के कारण परीक्षा टल गई।
BRABU ने इस कारण से फॉर्म को किया रिजेक्ट:
अब इस साल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भराना शुरू हुआ तो BRABU ने बिना संबद्धता का कॉलेज होने के कारण छात्रों का फॉर्म रिजेक्ट दिया।
सात सदस्यीय कमेटी में एकमत नहीं:
इसके बाद जांच के लिए कमेटी का गठन हुआ। लेकिन, सात सदस्यीय कमेटी एकमत नहीं है। मामले में शिक्षा विभाग से निर्देश लेने की बात कही गयी है।
- पत्नी के नाम खुलवाएं PPF अकाउंट, टैक्स में छूट के साथ 51 लाख तक रिटर्न पाने का मौका
- Driving License घर बैठे बन जाएगा! सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, RTO जाने की नहीं जरूरत
- कड़कनाथ मुर्गा आपके लिए बन सकता हैं कमाई का एक अच्छा सोर्स, पढ़ें पूरा बिजनेस प्लान
सोमवार तक नहीं आ सका कोई नतीजा:
सोमवार तक इस मामले में कोई नतीजा नहीं आ सका है। इसके कारण स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन के एक लाख 7 हजार छात्रों की भी परीक्षा की भी तिथि जारी नहीं हो पा रही है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें