मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होगी, जो 30 जनवरी तक चलेगी।
रौल शीट भेजी गयी सभी परीक्षा केंद्रों पर:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर “Roll Sheet” भेज दी गयी है।
उन्होंने बताया की पहली बार “Roll Sheet” भेजी गयीं हैं, वहीं इससे पहले वर्णमाला सूची भेजी जाती थी।
सीट की व्यवस्था तथा उपस्थिति बनाने में मिलेगी सहुलियत:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि “Roll Sheet” भेजने से कॉलेजों को सीट की व्यवस्था करने और उपस्थिति बनाने में सहुलियत होगी।
68 हजार छात्र होगें शामिल:
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा में 5 जिलों के 68 हजार छात्र शामिल होगें।
परीक्षा शेड्यूल तथा परीक्षा केंद्रों की सूची यहां से करें डाउनलोड:- Click Here
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें