BRABU TDC Part 1 Special Exam : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
में स्नातक सत्र 2020-23 में नामांकन (BRABU UG Admission) लेने वाले करीब 20 हजार विद्यार्थियों को
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
तीन वर्ष बीतने के बाद भी प्रथम वर्ष की परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Special Exam) का इंतजार है।
अधिकारियों की गलती का खमियाजा भुगतना पड़ रहा छात्रों को:
बता दें की डिग्री कॉलेज और BRA Bihar University- BRABU के अधिकारियों की गलती का खमियाजा इनको
भुगतना पड़ रहा है। तीन वर्षों का स्नातक कोर्स होता है और अबतक पार्ट- वन की परीक्षा (BRABU TDC Part
1 Special Exam) के लिए तैयारी नहीं होने पर कार्यशैली पर सवाल (Question On Style) उठने लगे हैं।
छात्र नेताओं ने BRABU के अधिकारियों को घेरा:
छात्र नेताओं ने BRA Bihar University- BRABU के अधिकारियों को इस बिंदु पर घेरा है। वहीं विद्यार्थियों की
भी चिंता (Concern For Students) बढ़ रही है कि उनका सत्र कब पूरा होगा डिग्री भी मान्य होगी या नहीं।
छात्र राकेश ने बताया:
छात्र राकेश कुमार ने बताया कि नामांकन (BRABU UG Admission) लेने के बाद जब परीक्षा फॉर्म भरा जाने
लगा तो जानकारी दी गई कि BRABU के संबंधित कॉलेज को उस सत्र (Session) के लिए मान्यता ही नहीं थी।
सृष्टि ने बताया:
सृष्टि ने बताया कि यदि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) प्रशासन ने गलती पकड़ी
तो किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई (Action Against Any Officer) क्यों नहीं की गई।
ठंडे बस्ते में डाल दिया गया इस मामले को:
आपको क्षबता दें कि इस मामले में जांच के बाद बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के
अधिकारी व कर्मचारी भी दोषी पाए गए थे। इसके बाद भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
छात्र हित को देखते हुए हाई कोर्ट ने दिया परीक्षा का आदेश:
बताते चलें की मान्यता नहीं होने की स्थिति में BRA Bihar University- BRABU के करीब आधा दर्जन से अधिक
कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट- वन परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया। इसके बाद कॉलेजों ने
BRA Bihar University- BRABU के इस निर्णय को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी। वहां छात्र हित को देखते हुए
विद्यार्थियों की परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Special Exam) कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद
BRA Bihar University- BRABU ने पास के दूसरे कॉलेजों से टैग कर उन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया,
लेकिन परीक्षा (TDC Part 1 Special Exam) के संबंध में अबतक कोई अधिसूचना जारी नहीं हो सकी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद
विशेष परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Special Exam) कराने की तैयारी चल रही है। विद्यार्थियों का पास के दूसरे
कॉलेज से Registration करा दिया गया है। शीघ्र इनका फार्म भराकर स्नातक पास- वन परीक्षा ली जाएगी।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.