मुजफ्फरपुर: BRABU के कॉलेजों में स्नातक के नये सत्र 2020-23 में एडमिशन के साथ सोमवार से पार्ट- वन की कक्षाएं भी शुरू हो गयीं।
बता दें कि सोमवार को पहला दिन होने के कारण स्नातक पार्ट- वन की कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति नगण्य रही।
चल रही स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा:
वहीं शहर के कई कॉलेजों में तो स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की चल रही परीक्षाओं के कारण भी स्नातक पार्ट- वन की कक्षाएं नहीं शुरू हुई।
लेकिन, जिन कॉलेजों में स्नातक पार्ट- वन की कक्षाएं शुरू हुई, वहां उपस्थिति काफी कम रही।
22 जनवरी तक स्नातक पार्ट- वन में स्पॉट एडमिशन:
आपको बता दें कि जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, उन कॉलेजों में स्नातक पार्ट- वन में “Spot Admission” 22 जनवरी तक होगा।
पहले से चल रही पीजी व वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं:
BRABU के P.G. व Vocational Course में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन कोर्स की कक्षाएं पहले से ही संचालित हो रही हैं,
लेकिन इनमें भी छात्र-छात्राओं की क्लास में उपस्थिति काफी कम है।
इक्के-दुक्के छात्र-छात्राएं ही इन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
एलएस कॉलेज के प्राचार्य ने बताया:
L.S. College के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने बताया कि छात्र कॉलेज की कक्षाओं से दूर भाग रहे है।
उन्होंने बताया कि यह चिंता की बात है. आगे छात्र कैसे कक्षाओं तक आयेंगे, इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here