Muzaffarpur : BRABU की ओर से स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट शनिवार यानि आज शाम जारी कर दिया गया हैं।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
रिजल्ट लाइव हो चुका है सभी छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट नीचे बताये प्रोसेस से चेक करें. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
यहां क्लिक कर ग्रुप को जॉइन करें, रिजल्ट पब्लिक होते ही इसी ग्रुप में नोटिफिकेशन डाल दिया जाएगा, ताकि बिना किसी सर्वर लोड के आप अपना रिजल्ट पहले देख सकें : Click Here
68 हजार छात्रों ने दी थी स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 68 हजार छात्रों ने स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा दी थी।
वहीं 3 महीना पहले यानि दिसंबर 2020 में यह परीक्षा हुई थी।
स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट “Online” जारी किया गया है।
90 फीसदी छात्र हुए सफल:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट में लगभग 90% छात्र सफल हुए हैं।
वहीं छात्रों को BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर “Marksheet” डाउनलोड करने की भी सुविधा दी गई है।
मार्कशीट में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर कॉलेज में जमा करेंगे आवेदन:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डाउनलोड किये गये “Marksheet” में किसी तरह गड़बड़ी रहती है,
तो छात्र संबंधित कागजातों के साथ अपने कॉलेज में प्राचार्य के पास आवेदन जमा करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्राचार्यों को आवेदन संग्रह कर विशेष दूत के माध्यम से उसे BRABU के परीक्षा विभाग में भेजना होगा।
15 दिन के अंदर कॉलेज में जमा करेंगे आवेदन:
BRABU की ओर से यह भी कहा गया है कि जिन छात्रों का स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट लंबित होगा।
वे छात्र 15 दिनों के अन्दर आवेदन कॉलेज में जमा करेंगे।
पेंडिंग सुधार के लिए समय तय:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक से 3 माह के अंदर पेंडिंग सुधार के लिए आवेदन दिए जाने पर 100 रुपये,
तीन से 6 महीने के अंदर रिजल्ट सुधार के लिए आवेदन दिए जाने पर 200 रुपये देना होगा।
वहीं 6 महीने के बाद पेंडिंग सुधार के लिए आवेदन दिए जाने पर BRABU उसे स्वीकार नहीं करेगा.
कॉलेज को दिया गया यह निर्देश:
BRABU की ओर से कॉलेजों को यह कहा गया है कि किसी भी स्थिति में छात्रों का आवेदन अग्रसारित कर उनके माध्यम से BRABU में नहीं भेजेंगे।
यह भी कहा गया हैं कि छात्रों का सीधा आवेदन BRABU में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
TDC Part III BSC Result : Click Here
TDC Part III BA Result : Click Here
TDC Part III BCom Result : Click Here
ऐसे चेक करें रिजल्ट
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद अपना Roll Number दर्ज करें, फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर इस फॉर्मेट में दर्ज करें 12345/17 तदुपरांत कैप्चा कोड को भरें, फिर सबमिट कर दें, आपका रिजल्ट पीडीएफ फ़ाइल में ओपन हो जाएगा, जिसे डाऊनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
छात्रों को सलाह
Near News आप सभी छात्र-छात्राओं को यह सलाह देता हैं कि अपना रिजल्ट चेक करने के उपरांत उसका हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें, भविष्य में इसकी जरूरत पर सकती हैं.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें