मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू के छात्रों की “Practical Exam” होगा या नहीं, इसपर फैसला फिलहाल नहीं हो सका है।
छात्र असमंजस में:
स्नातक पार्ट- टू के छात्र “Practical Exam” को लेकर असमंजस है।
बता दें कि इन छात्रों के स्नातक पार्ट- टू के “Theory Exam” अगले सात दिनों में खत्म होने वाली है।
परीक्षा बोर्ड की बैठक में होगा निर्णय:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट- टू के छात्रों की “Practical Exam” पर परीक्षा बोर्ड की बैठक में निर्णय होगा।
स्नताक पार्ट- थ्री की प्रायोगिक परीक्षा नहीं लेने का हुआ था फैसला:
दरअसल, BRABU में COVID-19 के कारण स्नातक पार्ट- थ्री की “Practical Exam” नहीं लेने का फैसला हुआ था।
स्नातक पार्ट- थ्री के “Theory Exam” खत्म होने के बाद कॉपियों की जांच हुई और अब रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।
फरवरी में होनी है इंटर और मैट्रिक परीक्षा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक फरवरी से इंटर परीक्षा- 2021 और फिर 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा- 2021 होनी है। दोनों परीक्षाओं में का केन्द्र कॉलेजों में है।
इसको ध्यान में रखते हुए स्नातक पार्ट- टू की “Practical Exam” तय होंगी।
कॉलेजों को भेजा जाएगा निर्देश:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- टू की “Practical Exam” के लिए कॉलेजों को निर्देश भेजा जाएगा।
स्नातक पार्ट- टू परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- टू परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पिछले साल होनी थी। लेकिन COVID-19 के कारण परीक्षा में देरी शुरू हुई।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here