BRABU TDC Part- 2 Exam 2022 : सर, मजबूरी में लॉकडाउन में यहां स्नातक सत्र 2020-23 में नामांकन
यानि Admission लिया। नहीं पता था कि आगे का रास्ता ही ब्लॉक हो जाएगा। दूसरे University में पढ़ रही हमारे
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
साथ की अन्य छात्राएं स्नातक पास (Graduate) हो गईं और हम पार्ट-2 की परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं।
शनिवार को BRA Bihar University, Muzaffarpur पहुंची छात्राएं अधिकारियों से गुहार लगा रही थीं।
छात्राओं ने परीक्षा नहीं होने पर जताया आक्रोश:
बताते चलें की MDDM, RBBM, MSKB समेत विभिन्न कॉलेजों से पहुंची छात्राओं ने परीक्षा नहीं होने पर आक्रोश
जताया। उन्होंने बताया कि वे स्नातक सत्र 2020-23 की छात्राएं हैं। इस साल हमारी अंतिम वर्ष यानि पार्ट- 3 की
परीक्षा (BRABU TDC Part 3 Exam) होनी चाहिए थी और हाल यह है कि पार्ट 2 की भी परीक्षा नहीं हुई है।
छात्राओं ने बताया:
Manisha, Razia, Neha समेत अन्य छात्राओं ने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर में March, 2023 में पार्ट-2 की
परीक्षा (BRABU TDC Part 2 Exam) का शिड्यूल तय किया गया है। March, 2023 खत्म होने को है और
दूर-दूर तक परीक्षा की तिथि का पता नहीं है। Officer बस इतना कहते हैं कि परीक्षा जल्द ली जाएगी।
छात्राओं ने बताया कि स्नातक पार्ट- 2 की कक्षाएं हमारी October, 2022 में ही खत्म हो चुकी हैं। Exam Form
भराया जा चुका है। हमलोग परीक्षा लेने की गुहार लेकर कॉलेज से BRABU तक का चक्का काट रही हैं।
12 अप्रैल के बाद होगी स्नातक पार्ट- 2 की परीक्षा:
BRA Bihar University के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आठ कॉलेज की स्नातक सत्र
2020-23 के पार्ट-1 की स्पेशल परीक्षा कल यानि 27 March, 2023 से होनी है। 12 April, 2023 तक इनकी
परीक्षा होगी। इसके बाद ही दोनों सत्र की एक साथ स्नातक पार्ट- 2 की परीक्षा ली जाएगी।
BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर स्नातक सत्र 2020-23 के
पार्ट- 1 की स्पेशल परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट -2 की परीक्षा April, 2023 में ली जाएगी।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |