MUZAFFARPUR: BRABU में 12 जनवरी यानि आज से शुरू होने वाले स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू की परीक्षा से पूर्व “Admit Card” न मिलने से नाराज छात्रों ने सोमवार को कॉलेज से लेकर BRABU तक हंगामा किया।
रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक के समक्ष पहुंचे छात्र:
दर्जनों छात्र-छात्राओं ने BRABU के रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक के समक्ष पहुंच कर आरोप लगाया कि स्नातक पार्ट- टू का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर कर शुल्क भी जमा किया, लेकिन जब “Admit Card” के लिए कॉलेज में गया तब बताया गया है कि स्नातक पार्ट- टू का परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा गया है।
हालांकि, कोई छात्र स्नातक पार्ट- टू का परीक्षा देने से वंचित न रह जाये, इसके लिए BRABU के रजिस्ट्रार डॉ. रामकृष्ण ठाकुर के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने सभी छात्रों का “Admit Card” जारी कर दिया हैं।
कॉलेज में भेजा गया एडमिट कार्ड:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई कॉलेज में भी शाम तक “Admit Card” के लिए छात्र बैचेन रहे।
उन्होंने बताया कि कॉलेजों को स्नातक पार्ट- टू का “Admit Card” उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र अपने कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क कर “Admit Card” प्राप्त कर लें।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें