मुजफ्फरपुर: BRABU के स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन में रिक्त सीटों पर “Spot Admission” की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी हैं।
इस बात की जानकारी BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- वन में रिक्त सीटों पर “Spot Admission” लेने की अंतिम तिथि 17 जनवरी हैं।
पहले दिन पसरा रहा सन्नाटा:
BRABU के DSW ने बताया कि स्नातक पार्ट- वन में “Spot Admission” का पहला दिन गुरुवार को मकर संक्रांति की छुट्टी के बीच कॉलेजों में सन्नाटा पसरा रहा और कर्मचारी भी छुट्टी में रहे।
छात्र संगठनों से भी की गयी है अपील:
BRABU के DSW ने बताया कि छात्र संगठनों से भी अपील की गयी है कि स्नातक पार्ट- वन में “Spot Admission” शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसमें मदद करें।
उन्होंने बताया कि जो छात्र स्नातक पार्ट- वन में 17 जनवरी एडमिशन नहीं करायेंगे, उन्हें बाद में मौका नहीं दिया जाएगा।
BRABU के DSW ने बताया कि BRABU की ओर से यह आखिरी समय सीमा निर्धारित की गयी है।
निर्धारित सीट से ज्यादा एडमिशन होने पर BRABU के UMIS पोर्टल हो जायेगा बंद:
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि पहले से निर्धारित सीट से अधिक छात्रों के एडमिशन होने पर BRABU के UMIS पोर्टल खुद बंद हो जायेगा।
इसके बाद भी कॉलेज मनमानी करते हुए छात्रों का स्नातक पार्ट- वन में एडमिशन लेते हैं, तो वैसे छात्रों के “Registration” व “Examination Form” भरने पर BRABU की ओर से रोक लगा दी जायेगी।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ से होना पड़ा वंचित:
BRABU के DSW ने बताया कि पिछले सत्र में निर्धारित सीट से अधिक स्नातक पार्ट- वन में एडमिशन ले लिया गया।
इसका नतीजा हुआ कि छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा।
इस मामले में सरकार की ओर से BRABU को तलब कर जवाब मांगा गया है।
ऐसे में इस बार कॉलेजों की मनमानी बिलकुल नहीं चलने दी जायेगी।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें