मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए “Online Examination Form” भरने की प्रक्रिया इसी महीने के अंत तक या फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
स्नातक पार्ट- वन में रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी तक:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया की जो छात्र- छात्राएं किसी कारणवश अब तक अपना “Registration Form” नहीं भर पाये हैं,
वे 1850/- रूपये विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी तक “Registration Form” भर कर अपने कॉलेज के काउंटर पर जांच कराकर जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद छात्रों के “Registration Form” को जांच किया जायेगा और उसके बाद “Registration No.” आवंटित किया जाएगा।
इसके बाद ही “Online Examination Form” भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें