मुजफ्फरपुर: BRABU की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए 20 हजार छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने व परीक्षा लेने को लेकर बनाई गई जांच कमेटी अगले 3 दिनों में रिपोर्ट तैयार कर लेगी।
मंगलवार तक जांच कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट:
BRABU के प्रतिकुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने मंगलवार तक “Report Final” कर BRABU प्रशासन को सौंपने की बात कही है।
इसको लेकर शनिवार को भी जांच कमेटी ने बैठक कर तमाम कागजातों को देखा।
दो दर्जन कॉलेजों ने बिना संबद्धता के ले लिया एडमिशन:
BRABU के लगभग 2 दर्जन कॉलेजों ने बिना संबद्धता के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन में छात्रों का “Admission” ले लिया।
अब BRABU की ओर से इन छात्रों के भरे गये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को “Reject” कर दिया गया है।
BRABU की ओर से जांच कमेटी का किया गया गठन:
स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन के 20 हजार छात्रों की परीक्षा फंसने के कारण BRABU की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है।
- कड़कनाथ मुर्गा आपके लिए बन सकता हैं कमाई का एक अच्छा सोर्स, पढ़ें पूरा बिजनेस प्लान
- Post Office में जमा करें 2850 रुपए और 20 साल बाद मिलेंगे करीब 14 लाख रुपए, जानिए इस योजना के बारे में सबकुछ
- चेतावनी! मोटरसाइकिल, स्कूटर पर अगर बच्चों को बैठाया तो देना होगा भारी चलान, जरुर पढ़ें यह नियम
जांच कमेटी ने बैठक के दौरान कॉलेजों के आवेदन पत्र, BRABU की ओर से पूर्व में जारी किये गये पत्र और छात्रों के “Registration” के मामले की छानबीन की।
जांच कमेटी के सदस्य ने यह बताया:
कमेटी के सदस्य ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि “Admission” से लेकर “Registration” तक की पूरी प्रक्रिया किस आधार पर की गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार तक “Report Final” कर कुलपति को सौंप दी जाएगी।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें