MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU में स्नातक पार्ट- वन एवं P.G. फर्स्ट सेमेस्टर के
रिजल्ट(Result) में गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठन ने एक बार फिर आंदोलन तेज करने का Decision लिया है।
छात्र हम ने दी ये चेतावनी:
छात्र हम ने चेतावनी दी है कि यदि 25 January, 2022 से पहले स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन एवं P.G. सत्र 2019-21 के P.G. 2nd Semester का रिजल्ट ठीक
________________________
BRABU और अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की जानकारी समय रहते जानने के लिए लिंक को फॉलो करें.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
नहीं हुआ तो 26 January, 2022 को छात्र बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU में ध्वजारोहण करेंगे।
छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया:
छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बताया, BRABU प्रशासन को पढ़ाई परीक्षा से कोई मतलब नहीं रह गया है।
उन्होंने बताया की पिछले कुछ वर्षों में कोई Exam ऐसी नहीं हुई, जिसमें छात्रों का Result सही हो।
OMR शीट पर ली गई परीक्षा:
छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा इसलिए OMR शीट पर ली गई,
ताकि छात्रों को स्नातक पार्ट- वन परीक्षा के बाद 10 दिनों में रिजल्ट(Result) दिया जा सके।
उन्होंने बताया की पहले तो Admit Card तीन बार गलत निकले ढाई माह Exam चली और Result आए तो
Practical Exam के अंक ही नहीं चढ़े थें। वहीं अब तक इसमें सुधार नहीं हो सका है।
BRABU में हर दिन चक्कर लगाकर परेशान हो रहे छात्र:
बताते चलें की छात्र रिजल्ट को लेकर BRABU में हर दिन चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं।
वहीं P.G. में कई विभाग ऐसे हैं, जिसमें 160 छात्रों में 140 छात्रों का रिजल्ट Fail, Pending या किसी अन्य कारणों से भी Clear नहीं है।
कई विषयों में एवरेज मार्किंग:
बता दें की स्नातक पार्ट- वन में Paper 1 में 65 तो Paper 2 में 12 नंबर मिले हैं।
वहीं कई विषयों में Average Marking की तरह सभी छात्रों को 34 अंक दिए गए हैं।