मुजफ्फरपुर: BRABU मेें स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री परीक्षा का “Special Result” जल्द जारी किया जाएगा।
ताकि छात्र दूसरे विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से वंचित न हो सकें।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का “Special Result” के लिए छात्र 27 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रभात खबर ने 21 जनवरी के अंक में स्नातक पार्ट- 3 में रिजल्ट के फेर में दूसरे विवि में दाखिला लेने वाले छात्रों के एडमिशन फंसने की खबर छापी थी।
इसके बाद गुरुवार को कई छात्रों ने BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार से मिले।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का “Special Result” के लिए BRABU में आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि छात्रों को स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का “Special Result” के लिए 400/- BRABU में आवेदन के साथ जमा करने होगें।
31 जनवरी तक रिजल्ट जारी करने की मांग:
छात्रों ने BRABU के परीक्षा नियंत्रक से स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी तक जारी करने की मांग की है।