मुजफरपुर: BRABU में छात्र अब अपनी मर्जी के विषय में P.G. कर सकेंगे।
इस बात की जानकारी BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को होने वाली ‘Academic Council’ की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जायेगा।
पीजी सत्र 2020-22 में किया जाएगा लागू:
BRABU के DSW ने बताया कि ‘Academic Council’ की बैठक में पास होने के बाद P.G. सत्र 2020-22 में लागू किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभी BRABU में ऑनर्स विषय से ही P.G. कर सकते हैं।
DSW ने बताया कि दिल्ली, पटना जैसे विश्वविद्यालयों में नियम है कि छात्र अपनी मर्जी के विषय से P.G. कर सकता है,
अब इसे BRABU में भी लागू किया जायेगा।