मुजफ्फरपुर: BRABU के छात्र अब स्नातक की पढ़ाई “Online” कर सकेंगे।
बता दें कि U.G.C. स्वयं पोर्टल पर स्नातक के कोर्स को भी जोड़ने जा रही है।
यूजीसी ने BRABU को भेजा पत्र:
इसके लिए U.G.C. ने BRABU को पत्र भी भेजा है. अब तक P.G. के छात्र ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते थे.
U.G.C. ने बताया है कि “Mocks” के जरिये छात्र स्नातक के कोर्स भी करें, ताकि वह घर बैठे “Online” अपनी सारी पढ़ाई पूरी कर लें।
U.G.C. ने मानवीकी संकाय के 194 कोर्स, Social Science के 155 कोर्स के साथ Computer Science”, Mathematics, Physics से स्नातक कर सकेंगे।
वहीं BRABU के छात्र इंपलीबनेट के जरिये “Online” कोर्स कर सकेंगे.
स्वयं पोर्टल के नाम पर हो रही ठगी:
केंद्र सरकार (Central Government) की शैक्षिक वेबसाइट स्वयं पोर्टल के नाम पर कई छात्रों से ठगी हो रही है।
इसकी शिकायत U.G.C. के पास कई छात्रों ने की है।
- 8वीं पास भी आसानी से खोल सकतें हैं पोस्ट ऑफिस! अब फ्रेंचाइजी लेकर ऐसे करें मोटी कमाई
- 50 लीटर फ्री पेट्रोल-डीजल पाने का मौका, यहां देखें ऑफर की पूरी डिटेल
- अब Paytm पर करें शेयर बाजार में निवेश, सिर्फ 10 रुपये से कमाएं लाखों का फायदा
U.G.C. ने BRABU से कहा है कि स्वयं पोर्टल के नाम पर छात्रों से पैसे लिये जा रहे हैं, जबकि यहां शिक्षा मुफ्त(Education Free) है।
U.G.C. ने छात्रों को ऐसे ठगों से सतर्क किया है।
अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here