मुजफ्फरपुर: BRABU में सभी छात्रों का T.R.(Tabulation Register) स्कैन होने के बाद छात्रों का पूरी डिटेल एक क्लिक में पता चल जायेगा।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि T.R.(Tabulation Register) स्कैन होने और Digital होने के बाद उस पर छात्रों के नाम, कॉलेज के नाम अंकित रहेंगे।
BRABU के वेबसाइट पर Roll No. डालने के बाद छात्रों का पूरा डिटेल सामने आ जायेगा।
वहीं इससे छात्र अपने पुराने सर्टिफिकेट भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
इसके लिए BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
BRABU के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार BRABU प्रशासन ने 5 वर्ष पुराने सर्टिफिकेट को “Digital” बनाने का फैसला लिया है। वहीं इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें