मुजफ्फरपुर: BRABU के P.G. सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए किसी भी विषय से “Graduation Pass” छात्र “Social Science” और “Humanity” फैकल्टी के किसी भी विषय में नामांकन करा सकते हैं।
DSW ने जारी किया पत्र:
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने इसका पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया है।
बता दें कि सिंडिकेट की बैठक में हुए निर्णय के आधार पर छात्रों के लिए यह निर्देश जारी किया गया है।
DSW ने यह बताया:
BRABU के DSW ने बताया कि दोनों फैकल्टी की “Practical” वाले विषयों को छोड़कर P.G. में नामांकन के लिए “Online Apply” करना होगा।
उन्होंने बताया कि इससे वैसे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी जो “Merit List” में न आकर P.G. नहीं कर पाते है।
वे विषय बदलकर अब P.G. में नामांकन करा सकते हैं, लेकिन दूसरे विषयों के छात्रों को मौका तभी मिलेगा।
जब संबंधित विषय के छात्रों के P.G. में नामांकन के बाद सीटें बचेंगी।
इसमें प्राथमिकता संबंधित विषय वाले छात्रों को दी जाएगी।
इन विषयों में खाली रह जाती है सीटें:
BRABU के DSW ने बताया कि Philosophy, Sanskrit, Maithili, Persian, AIH, LSW, Bhojpuri आदि विषयों में सीटें खाली रह जाती है।
वहीं पिछली बार इन विषयों में आधे से अधिक सीटें खाली रह गई थीं।
उन्होंने बताया कि P.G. में “Online Apply” करने के लिए स्नातक में 45% अंक होना जरूरी है।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित, टेबुलेशन की प्रक्रिया शुरू…
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की व्यवस्थागत लापरवाही से 5 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, छात्र नहीं भर पा रहे बीएड का फॉर्म, पढ़ें पूरी डिटेल
15 अप्रैल तक खोला गया है पोर्टल:
आपको बता दें कि P.G. में नामांकन के लिए 15 अप्रैल 2021 तक BRABU ने पोर्टल खोल रखा है ।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें