मुजफ्फरपुर: स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा दे रहे कई छात्रों ने “Attendance Sheet” पर फोटो न होने की शिकायत BRABU के परीक्षा विभाग से की है।
कई छात्रों ने बताया की “Attendance Sheet” पर फोटो नहीं होने से हमलोगों का “Result” पेंडिंग हो जायेगा।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया की छात्र अपना आवेदन कॉलेज में जमा कर और उसे BRABU में भिजवायें.
किसी भी छात्र के साथ ऐसा दिक्कत नहीं होगा.