BRABU PG 3rd Semester Exam : बीआर बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के
परीक्षा हॉल (BRABU Exam Hall) में गुरुवार से शुरू हुई स्नातकोत्तर यानि PG सत्र 2020-22 के थर्ड सेमेस्टर
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
की परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Exam में नकल करते एक विद्यार्थी पकड़ा गया।
मोतिहारी का रहने वाला है नीरज:
आपको बता दें पकड़ा गया युवक नीरज कुमार Motihari का रहने वाला है। वह M.S. College, Motihari का
छात्र है। पकड़े गए विद्यार्थी को बाद में केंद्राधीक्षक N.N. मिश्रा ने BRA Bihar University थाने को सौंप दिया।
विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU थानाध्यक्ष रंधीर सिंह ने बताया एसडीओ (SDO) के पास ले जाया गया,
वहां जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद चिट शुरू कर दी।
वीक्षक (Exam Invigilator) के मना करने के बाद भी उसने चिट से लिखना नहीं छोड़ा।
वहीं कदाचार के आरोप में उसको BRA Bihar University थाने पुलिस के हवाले कर दिया गया।
6 फरवरी तक चलेगी परीक्षा:
बता दें कि गुरुवार से शुरू हुई स्नातकोत्तर यानि PG सत्र 2020-22 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 06 February,
2023 तक चलेगी। इस BRABU PG 3rd Semester Exam में छह हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.