मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन में बढ़ी हुई सीटों पर “Spot Admission” 25 जनवरी यानि कल से 28 जनवरी तक लिया जाएगा।
इस बात की जानकारी BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट- वन में “Spot Admission” के लिए बढ़ी हुई सीटों की लिस्ट शनिवार को सभी सरकारी कॉलेजों में भेज दी गयी है।
इन छात्रों को मिलेगा मौका:
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक में “Spot Admission” के लिए वे उन्हीं छात्रों को ही मौका दिया गया है, जिन्होंने BRABU के UMIS पोर्टल “Online Apply” किया था।
वहीं, जिन छात्रों का नाम चारों में से किसी भी “Merit List” में नहीं आ सका हैं। यदि किसी कोटि में भी सीट रिक्त है तो उसे सामान्य बनाकर “Admission” कर लिया जाएगा।
सीट उपलब्ध होने पर बदल सकते विषय व कॉलेज:
BRABU के DSW ने बताया कि छात्रों को छूट दी गई है कि यदि वे चाहें तो अपनी सुविधा के अनुसार नियम का पालन करते हुए “Subject” व “College” का विकल्प बदल सकते हैं।
इसके लिए छात्रों को BRABU के UMIS पोर्टल पर जाकर “User-Id” और “Password” से लॉगिन कर विकल्प बदलना होगा।
लेकिन वे जिस “College” या “Subject” को चुन रहे हों उसमे पहले सुनिश्चित कर लें कि सीट रिक्त है या नहीं।
कॉलेजों को दिया गया यह निर्देश:
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेजों को निर्देश दिया है कि जिन छात्रों का स्नातक में एडमिशन हो गया है,
लेकिन उनकी सूची BRABU के UMIS पोर्टल पर अपलोड नहीं कि गई हो वैसे छात्रों को पहली प्राथमिकता देकर पहले सूची UMIS पोर्टल पर अपलोड करें।
वहीं साथ ही यदि रिक्त सीट पर अधिक छात्र स्नातक में एडमिशन के लिए दावा करें तो इंटर में प्राप्त अंक को वरीयता देकर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण करें।
BRABU से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BRABU से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here