मुजफ्फरपुर: BRABU में बुधवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में P.G. सत्र 2013-15 के प्रमोट या फेल छात्रों को एक मौका देने पर भी सहमति बनी।
BRABU की ओर से इन छात्रों की “Special Exam” ली जाएगी।
दरअसल, अंतिम वर्ष (Final Year) के कई छात्र प्रमोट व फेल हो गये थे।
इनकी परीक्षा 100 अंकों में 80 अंक की “Theory” व 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन पर हुई।
इसके बाद 70 की “Theory” व 30 अंकों की आंतरिक परीक्षा ली जाने लगी।
आपको बता दें कि ऐसे में इन छात्रों को पुराने रेगुलेशन (Old Regulation) के अनुसार एक मौका दिया जाएगा। इसकी परीक्षा होगी।
इस बैठक में BRABU के प्रतिकुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार, कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर, डॉ. प्रमोद कुमार तमाम डीन मौजूद आदि थे।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें