Thursday, March 28, 2024
HomeBiharबीआरए बिहार विश्वविद्यालय के रसियन विभाग में होगा फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की...

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के रसियन विभाग में होगा फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की स्थापना, इस विभाग के शिक्षक हो चुके है रिटायर

मुजफ्फरपुर: BRABU में “Faculty of Education” की स्थापना को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ गई है।

रसियन विभाग वर्षों से हैं बंद

बता दें कि इसकी स्थापना BRABU के “Russian Department” के भवन में की जा सकती है।

“Russian Department” वर्षों से बंद है। 6 साल से अधिक समय से इस विभाग में छात्रों का एडमिशन नहीं हो सका है।

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन शुरू करने पर चल रहा विचार:

इसी को लेकर BRABU की ओर से “Russian Department” में “Faculty of Education” शुरू करने पर विचार कर रहा है।

हालांकि इस पर अंतिम निर्णय (Final Decision) आना अभी बाकी है।

डीन ने रिपोर्ट सौंपी विवि प्रशासन को:

इधर, “Faculty of Education” की स्थापना को लेकर डीन ने रिपोर्ट BRABU प्रशासन को सौंप दी है।

उन्होंने BRABU को NCTE और सरकार के नियमों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है।

“Faculty of Education” खुलने के बाद B.Ed और इससे जुड़े तमाम कोसों के नीति निर्धारण आदि की जिम्मेवारी होगी।

रिपोर्ट में इन कोर्सो को भी किया गया संलग्न:

रिपोर्ट में B.Ed, M.Ed., B.Ed.- M.Ed. Integrated, B.A.-B.SC. B.Ed. कोर्सो के “Syllabus” व “Regulation” को भी संलग्न किया गया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस “Faculty of Education” के तहत इन कोर्सों का संचालन किया जाएगा।

स्थल चयन को लेकर विवि प्रशासन लेगा फैसला:

एजुकेशन के रिसर्च पर में H.O.D. भी होंगे। हालांकि स्थल को लेकर डीन की रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं किया गया है। इस पर BRABU प्रशासन फैसला लेगा।

कमेटी के माध्यम से “Faculty of Education” की स्थापना के लिए स्थल चयन की अनुशंसा की गई है।

वहीं BRABU अधिकारियों के अनुसार “Russia Department” में इसे शुरू किये जाने पर विचार किया जारहा है।

रसियन विभाग के शिक्षक हो चुके है रिटायर:

दरअसल, “Russian Department” में रूसी भाषा (Russia Language) की डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी। इस विभाग के शिक्षक भी रिटायर हो चुके हैं।

वहीं छात्रों का वर्षों से एडमिशन नहीं हुआ है। ऐसे में इस विभाग में यह स्थापित किया जा सकता है। अन्य स्थलों पर भी बात चल रही है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.