मुजफ्फरपुर: BRABU में 7 मार्च को यानि कल “Senate” की बैठक होगी।
राजभवन से आदेश मिलने के बाद BRABU प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
सुरक्षा को लेकर BRABU प्रशासन ने बनाई यह रणनीति:
सुरक्षा को लेकर “Senate” के अंदर और बाहर के लिए BRABU प्रशासन ने रणनीति बनाई।
BRABU अधिकारियों ने जिला प्रशासन व पुलिस से संपर्क किया है।
सीनेट की बैठक को लेकर BRABU में होगी बैरिकेडिंग:
BRABU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार “Senate” की बैठक को लेकर BRABU में बैरिकेडिंग की जाएगी।
रविवार को BRABU में प्रवेश (Entry) के लिए एक रास्ता रहेगा। अन्य रास्तों की घेराबंदी कर दी जाएगी।
BRABU स्थिति “Central Library” में तमाम सिंडिकेट सदस्य एक साथ “Central Library” स्थित “Senate Hall” में प्रवेश (Entry) करेंगे।
28 फरवरी को छात्रों के बवाल के कारण बैठक हुआ था स्थगित:
BRABU में 28 फरवरी को छात्रों के बवाल के कारण “Senate” की बैठक स्थगित करनी पड़ी।
तमाम प्रस्ताव धरे रह गये थे। इसको लेकर अब दूसरी “Senate” की बैठक करनी पड़ रही है।
तमाम सवालों के जवाब को लेकर बनी रणनीति:
इसकी तैयारी को लेकर BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने शुक्रवार को जिले में मौजूद सिंडिकेट सदस्यों व BRABU अधिकारियों के साथ बैठक कर
“Senate” में सदन के अंदर उठने वाले तमाम सवालों के जवाब को लेकर रणनीति बनी।
“Senate” की बैठक में इस बार प्रश्नोत्तर काल में 50 से अधिक सवाल पूछे जाएंगे। इसमें सबसे अधिक “Exam” से जुड़े सवाल हैं।
इन मुद्दों पर लगेगी मुहर:
“Senate” की बैठक में 11 अरब से अधिक के बजट के साथ 9 पारा मेडिकल कोर्स, 9 फॉर्मेसी कॉलेज, 42 नये डिग्री कॉलेज, करीब 1 दर्जन वोकेशनल कोर्सों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर मुहर लगनी है।
BRABU में आने के लिए एक प्रवेश प्वाइंट:
BRABU के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने बताया कि BRABU में आने के लिए एक प्रवेश (Entry) प्वाइंट होगा। सभी को “ID Card” जारी किया जा रहा है।
BRABU ऑडिटोरियम में तमाम सदस्यों की गाड़ी लगेगी। सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। जिला प्रशासन से भी संपर्क किया गया है।
आज भी होगी छात्र संगठन से वार्ता:
वहीं, प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि छात्र संगठनों से वार्ता हुई है। शनिवार को भी छात्र संगठन से वार्ता की जाएगी।